-
प्रतिबंध इंजेक्शन से बनाई जाती थी सॉलिड बॉडी- पांच जिम संचालक गिरफ्तार..
-
सॉलिड बॉडी के लिये युवा लेते थे प्रतिबंधित इंजेक्शन-पुलिस ने जिम मालिको को….
मुजफ्फरनगर-हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 5 जिम संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गए। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा सॉलिड बॉडी बनाने के लिये प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने वालों का स्टिंग कर एसएसपी अभिषेक यादव को सौंपा गया था। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 जिम संचालकों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। जिम संचालकों द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन ओं को बेचा जा रहा था और युवाओं को सॉलिड बॉडी बनाने के नाम पर यह प्रतिबंधित इंजेक्शन युवाओं पर यूज किए जा रहे थे।
महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बाल पकड़कर डंडों से महिला को पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल


दवाई लेने गई नाबालिग लड़की से स्टोर संचालक ने की अश्लील हरकत और छेड़छाड़
सॉलिड बॉडी के लिये युवा लेते थे प्रतिबंधित इंजेक्शन-पुलिस ने जिम मालिको को गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि 5 जिम संचालकों को सॉलिड बॉडी बनाने वाले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने व जिम करने वाले युवाओं को झांसा देकर उन पर सॉलिड बॉडी बनाने के लिए यह इंजेक्शन इस्तेमाल किए जाते थे। जो युवाओं की किडनी व हड्डियों पर बुरा प्रभाव डालते थे। पुलिस ने पांचो जिम संचालकों के खिलाफ मुजफ्फरनगर ड्रग्स इंस्पेक्टर लव कुमार की तहरीर पर जनपद के 3 थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है और पांचों जिम संचालकों को जेल भेज दिया हैं। हालांकि इससे पहले भी जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव जी द्वारा जीरो ड्रग्स अभियान के तहत जनपद में एक नशे का कारोबार करने वाले गिरहो के लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था और पिछले 1 साल से जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव जीरो ड्रग्स अभियान के तहत लगभग दर्जनों लोगों को बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। सॉलिड बॉडी के लिये युवा लेते थे प्रतिबंधित इंजेक्शन-पुलिस ने जिम मालिको को गिरफ्तार कर भेजा जेल।