-
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब, की शान में गुस्ताखी को लेकर देवबंद में जोरदार प्रदर्शन
-
पूरी दुनिया समेत भारत मे भी, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब, की शान में गुस्ताखी को लेकर प्रदर्शन
देवबंद में फ्रांस में हुई इस्लाम धर्म के नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया और भारत सरकार से यह मांग की गई कि वह फ्रांस द्वारा की गई इस नापाक हरकत की निंदा करें। नगर के मोहल्ला बड़ जियाउल हक पर जुमा की नमाज के बाद आयोजित इस प्रदर्शन में वक्ताओं का कहना था कि पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फ्रांस ने दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और वहां के राष्ट्रपति ने भी इसका समर्थन किया है। जो ना काबिले बर्दाश्त है। फ्रांस को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए और भारत सरकार को भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए।
यूपी में कोरोना जांच हुई 40 फ़ीसदी तक सस्ती- ₹600 में होगी अब जांच, कई जांच हुई मुफ्त
आपको बता दे कि फ्रांस में एक टीचर ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करते हुए उनका कार्टून बनाया था। जिस पर वही के एक स्टूडेंट ने उस टीचर का गला काट दिया था। पुलिस ने एनकाउंटर मे उस स्टूडेंट को मार गिराया था। इस घटना को लेकर फ्रांस ने इस मामले को आतंकवाद से जोड़ते हुए फ्रांस में रह रहे मुस्लिमो को पकड़ना शुरू कर दिया और कई मस्जिदों को बंद करके मुस्लिमो पर कई नए कानून लादने की कोशिश आतंकवाद की आड़ मे की जिसको देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ पूरी दुनिया मे धरना प्रदर्शन शुरू हो गए इसी कड़ी में मुसलमान देशों ने फ्रांस के सभी समानो का बहिष्कार कर दिया। भारत मे भी मुसलमानों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया इसी कड़ी में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने को लेकर देवबंद मे भी विरोध प्रदर्शन किया गया।