ई-चालान से खुला वाहन चोरो के गिरोह का राज-10 मोटरसाइकिल और तीन गिरफ्तार-लखनऊ
ई-चालान से खुली पोल पकड़ा गया वाहन चोरो का गिरोह-तीन गिरफ्तार 10 गाड़ियां बरामद
लखनऊ में लगातार हो रहे वाहन चोरी के मामलों में लखनऊ की चौक पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।चौक पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद कर आरटीओ के दलाल समेत तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है।लखनऊ में लगातार हो रहे वाहन चोरी के मामलो में लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक गाड़ी के ई चालान के बाद जब उसका डिटेल मैच नही हुआ था पुलिस ने गाड़ी मालिक से इसको लेकर पूछताछ की तो वाहन चोरो के गिरोह के सक्रियता का पता चला। गाड़ी मालिक से जब जानकारी की गई तो यूसुफ और शुभम का नाम सामने आया। पूछताछ के बाद इनके वाहन चोरी के मामले में शामिल होना पाया गया।
पुलिस की तफ़्तीश जैसे जैसे आगे बढ़ी तो इस मामले में और खुलासा हुआ पुलिस की माने तो चोरी की गाड़ियों को ये आरटीओ के दलाल कन्हैय्या लाल मौर्या के माध्यम से ट्रांसफर करा लेते थे और गाडियो की आसानी से बिक्री हो जाती थी। बिक्री के लिए जान पहचान के लोगों को गाडियो को बेच देते थे। पुलिस ने गिरोह की गिरफ्तारी के साथ चोरी की 10 गाड़िया बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार जरूर कर लिया है। वही इस मामले में आरटीओ के दलाल की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की नज़र आरटीओ के उन लोगो पर है जिनके इस गोरखखधंधे में शमील होने का शक है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। जैसे जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ेगी वैसे ही इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं इस पूरे मामले में वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करने वाले चौक इस्पेक्टर विश्वजीत सिंह,सब इंस्पेक्टर रमापति,सब इंस्पेक्टर हिमाचल और कांस्टेबल मृत्युंजय समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को इनाम देने की बात भी कही है।