-
Aligarh-गौशाला में भूख से तड़प-तड़प कर गौवंशों ने तोड़ दिया दम, हिंदूवादियों में आक्रोश।
-
गौशाला में दर्जनों गौवंशो की भूख से मौत-कई हिंदूवादियों मे आक्रोश-Aligarh
अलीगढ़(Aligarh) में नगर निगम की गौशाला में बेहद अमानवीय मामला प्रकाश में आया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सबसे प्रमुख योजना गौरक्षा को चोट पहुंचाई गई है। दीवाली का त्यौहार मनाने गए कर्मचारी यह भूल गए कि आखिर गौवंश कैसे रहेगा भूखे प्यासे, यहां गौशाला (Cowshed) में रह रहीं दर्जनों बेजुबान गौंवंश को मौत के मुह मे छोड़ कर ही भूल गए। और अपना त्यौहार मनाने के लिये 5 दिन की छुट्टियां मनाने के लिए कर्मचारी चले गए साथ ही गौवंश (Cows) को भूख से तड़पने के लिए नगर निगम की गौशाला पर ताला जड़ कर निकल गए। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब स्थानीय लोगों ने गौशाला (Cowshed) के अंदर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया बताया गया कि गौशाला में लापरवाही के चलते कई गौवंश म्रत्यु अवस्था में पड़े मिले थे।
नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए डीके ठाकुर-कहा नया दिन नई पारी और लखनऊ की जिम्मेदारी


दरअसल अलीगढ़ (Aligarh) के थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला बाईपास स्थित नगर निगम गौशाला में कुछ सांड समेत करीब 123 गोवंश (Cows) हैं। जिनमें से आधा दर्जन से अधिक गोवंश की मौत हो गई। बताया गया कि गौशाला (Cowshed) के कर्मचारी त्योहार के चलते कई दिन की छुट्टी पर चले गए थे और गौशाला में ताला लगा दिया था जिसके चलते भूख प्यास की वजह से गौवंशो की मौत हो गई। गोवंश की मृत्यु के बाद हिंदूवादियों समेत अन्य लोगों में आक्रोश है। इस मामले की वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के आलाधिकारी इलाका पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अपर नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह ने गौवंशो (Cows) की मौत पर सख्त कार्यवाही और जांच की बात कही है। साथ ही जल्द से जल्द इस मामले में दोषियों को उनकी सजा देने की बात कहते हुए गौशाला की सभी चीज़ो की जांच भी की है।