-
हाथरस-यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
-
हाथरस- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया बदमाश हुआ गिरफ्तार-अवैध हथियार बरामद
हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश साकिर को गिरफ्तार किया है.
कृषि कानून और किसान-दिल्ली हरियाणा बॉर्डर को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बनाने की तैयारी-ट्विटर
उत्तर प्रदेश-क्या लगेगा 2 दिन का मिनी लॉकडाउन? सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट व उनकी टीम ने 31 अक्टूबर को हुई इस लूट की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को अवैध असलहा और लूटे गए आभूषण और घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया था. लूट की इस घटना में साकिर वांछित चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पकड़ा गया यह अपराधी पिछले करीब एक माह से लूट की घटना में वांछित चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी 12 से अधिक चोरी, लूट तथा गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.