-
हनी ट्रैप कर सेक्स रैकेट चलाने वालों का भंडाफोड़-BSF के सिपाही का किया किडनैप
-
हनी ट्रैप कर BSF के सिपाही का किडनैप-सेक्स रैकेट संचालिका और उसके साथी गिरफ्तार
अलीगढ़ पुलिस ने किया सेक्स स्केंडल रैकेट का भंडाफोड़,अलीगढ़ के ही गभाना थानाक्षेत्र निवासी व्यक्ति को बुलाकर उसे हनी ट्रैप के तहत फ़साने के लिए आरोपियों ने किया उसके किडनैप,फ़ोटो और वीडियो बनाने के बाद हनी ट्रैप में फँसे व्यक्ति की पत्नी को फ़ोन कर आरोपियों ने मांगी फ़िरौती किडनैप हुए व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस को दी मामले की जानकारी जिसके बाद पुलिस ने आज शहर के गाँधी पार्क थाना क्षेत्र के एक घर में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़े:-मधुमक्खियों ने किया हवाई जहाज पर हमला-जमाया अपना कब्जा-कोलकाता एयरपोर्ट की घटना


यह भी पढ़े:-किसान आंदोलन पर जताई ‘कनाडा के पीएम जस्टिन’ ने चिंता-भारत सरकार ने कहा गैर जरूरी बयान
जहा से अपह्रत सज्जन पाल को बरामद कर शीशपाल व भूपेन्द्र सहित एक महिला गौरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस मिला व मौके से काफी मात्रा में कण्डोम व शक्तिवर्धक गोलियां भी बरामद की गई हैं, गिरफ्तार बदमाशों द्वारा सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था, साथ ही हनी ट्रैप कर लोगों की वीडियो फ़ोटो वाइटल करने की धमकी देकर उनसे फ़िरौती व रकम ऐंठने काम काम ये गिरोह करता था, इसमें कई लड़के व लड़कियां शामिल है जो मौके से फ़रार हो गये, पकड़े गए आरोपियों ने अपह्रत किए गए व्यक्ति सज्जन पाल को बलात्कार व उसके फोटो वायरल करने की धमकी देते हुये फ़िरौती मांगी गई थी, पुलिस ने इन सभी आरोपियों को अलग अलग धाराओं में आज जेल भेज दिया है।