-
यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में-किसानों का कर रहे थे समर्थन
-
किसान आंदोलन-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में
कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे औऱ किसानों के समर्थन में आने के बाद आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यही नहीं पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया है। आपको बता दें कि किसानों का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव ने कन्नौज में ट्रैक्टर चला कर अपना विरोध प्रदर्शन करने का आवाहन किया था। जिसको देखते हुुुए उत्तर प्रदेश की पुलिस और सरकार ने रात से ही उनके आवास के आसपास घेराबंदी कर दी थी और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। जिसके बाद आज सुबह काफी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।यही नहीं कई विधायक भी समाजवादी पार्टी के जब पार्टी दफ्तर पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने उन को हिरासत में ले लिया।

किसानों का समर्थन कर रहे अखिलेश यादव को उनके आवास में ही पुलिस ने नजर बंद कर दिया था। लेकिन अखिलेश यादव अपने समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ बैरी कटिंग तोड़ते हुए बंदरिया बाग चौराहे पर जा पहुंचे। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। यही नहीं कई कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने बल भी प्रयोग किया है और उनको भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह किसानों का समर्थन करते रहेंगे। कल ट्विटर के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज में ट्रैक्टर चला कर किसानों का समर्थन करने की बात कही थी। जिस को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने उनके आवास से लेकर पार्टी कार्यालय तक सड़क को छावनी में तब्दील कर दिया था। यही नहीं उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों से भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसान समर्थन करने के विरोध में हिरासत में लिया गया है।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जहां एक तरफ हिरासत में लिया तो वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर लाठियां बरसाई है। लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिंग कटिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने अखिलेश यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर कहा है कि महोदय, मैं लोकसभा का सदस्य तथा समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद पर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुका हूं। किसानों के समर्थन में मेरा पूर्व घोषित कार्यक्रम 07.12.2020 को जनपद कन्नौज में लगा है। वहां सभी तैयारियां हो चुकी है। १. उत्तर प्रदेश की सरकार के निर्देश पर मुझें कार्यक्रम में जाने से रोका गया है। विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ स्थित मेरे आवास पर भारी पुलिस बल लगा है। मेरे वाहनों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। राज्य सरकार का यह अलोकतांत्रिक व्यवहार मेरे नागरिक अधिकारों का
हनन है। यह मामला सांसद होने के नाते विशेषाधिकार के हनन का भी है। कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें ताकि अपनी लोकतांत्रिक गतिविधियों को सम्पन्न करने का मेरा अधिकार बहाल हो सके।
Simply wanna comment that you have a very decent web site , I like the layout it actually stands out. Violet Gregorius Pfeifer
What a data of un-ambiguity and preserveness of valuable familiarity concerning unpredicted feelings. Billi Nap Dumm
I truly appreciate this blog article. Really looking forward to read more. Keep writing. Elysha Addison Mazman
Pretty! This was an extremely wonderful article. Thanks for providing these details. Ernestine Prinz Kessia
Your mode of telling the whole thing in this paragraph is in fact nice, all be able to easily understand it, Thanks a lot. Star Hilly Foley
I am regular reader, how are you everybody? This piece of writing posted at this website is in fact good. Robenia Carlos Eduardo