-
स्वास्थ्य मंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल में नवनिर्मित कार्डियक केयर यूनिट का किया लोकार्पण
-
नवनिर्मित कार्डियक केयर यूनिट का स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण-रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल
राजधानी लखनऊ में नए साल के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम लखनऊ में कार्डियक केयर यूनिट का उद्घाटन किया है। बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में हार्ट के मरीजों को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा कार्डियक केयर यूनिट का उद्घाटन किया गया है। साथ ही यूनिट के निर्माण के लिए 1500000 और उपकरणों के लिए 135 लाख के बजट धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें बताया गया है कि अब तक निर्माण में 15 लाख की धनराशि व्यय की है सीसीयू उपकरणों की खरीद में ₹82 लाख लगाए गए हैं।लगातार मरीजों को सुविधा देने के लिए स्वास्थ विभाग अग्रसर दिखाई दे रहा है जिसके मद्देनजर आज स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने सीसीयू का उद्घाटन किया है इस मौके पर लखनऊ के CMO के साथ ACMO भी मौजूद रहे।
अब तो बाहों के दरमियाँ. सवाल पूछे जा रहे हैं.पत्रकारिता अपने चरम पर है.. जियो

यूपी में दो वर्षीय बच्ची के मिला नया कोरोना स्ट्रेन-UK से लौटा था परिवार-Corona Update
