-
माँ की कलयुगी बेटे ने की हत्या-पिता ने पुलिस पर खड़े किये सवाल कहा गाँव वालों ने की हत्या
-
कलयुगी बेटे ने की माँ की हत्या-पिता ने गांव वालों पर हत्या का लगाया आरोप-पुलिस पर खड़े किये सवाल
फ़िरोज़ाबाद में एक कलयुगी बेटे की शर्मनाक हरकत सामने आई इस कलयुगी बेटे ने अपनी माँ को ही मौत के घाट उतार दिया अब आरोपी बेटा पुलिस गिरफ्त में है पर पिता का कुछ और ही कहना है वो तो गाँव वालों पर ही आरोप लगा रहा है और पुलिस को ही दोषी ठहरा रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि कलयुगी लड़के ने कपड़े धोने वाले मुंगेर से माँ के सर पर वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही में भी जुट गई है लेकिन पिता द्वारा दिया गया बयान पुलिस को ही कठघरे मे खड़ा कर दिया है।
बदायू-पूजा करने गई महिला के साथ महंत और साथियों ने किया गैंगरेप-प्राइवेट पार्ट मे डाली रॉड


मऊ-जमीन के मुआवजा के लिए किसान बैठे आमरण अनशन पर-सरकार पर लगाया आरोप
वही पुलिस का इस मामले में एक बयान सामने आया है जिसमे पुलिस की अपनी ही थ्योरी है। पुलिस का कहना है कि महिला के पुत्र ने ही अपने माँ की हत्या की है वो उसे समझा रही थी पर लड़का पहले से ही गलत विचारधारा में रहा है। गाव में चोरी के बात पर माँ नाराजगी जाहिर कर रही थी इसी बात पर गुस्साए लड़के ने उन पर कपड़े धोने वाले मुंगेर से प्रहार कर दिया जो महिला के सर पर लगी बाद में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस पूरे मामले पर पिता के बयान ने पुलिस के ऊपर सवाल उठा दिया है पिता का कहना है कि माँ गाँव वालों द्वारा बेटे को पिटे जाने के दौरान बीच बचाव कर रही थी और इसी दौरान गाँव वालों ने उसको मार दिया और उसके बेटे पर इल्जाम रख दिया है।