-
बुलंदशहर जहरीली शराब पीने से 5 की मौत सीएम ने दिए एनएसए और गैंगस्टर लगाने का आदेश
-
जहरीली शराब 5 की मौत कई की हालत नाजुक मुख्यमंत्री ने दिए NSA, गैंगस्टर लगाने का आदेश-बुलन्दशहर
बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जहां मौत हो गई तो 7 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और 16 लोगों का इलाज भी चल रहा है। जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और एनएसए (NSA) के साथ गैंगस्टर लगाने के आदेश दिए हैं।
कैपिटल हाउस मे समर्थकों द्वारा किए गए हमले में दिखा भारतीय तिरंगा-वरुण गांधी ने किया शेयर


अमेरिका संसद मे ट्रम्प के समर्थकों ने किया हमला-चार की हुई मौत 50 से अधिक गिरफ्तार
अधिकारियों की माने तो जहरीली शराब बेचने वाले की दुकान पर छापा मारा गया है और बताया गया है कि गांव के लोगों ने जब यह जहरीली शराब पी और अपने घर लौट कर आए तो आधी रात में सभी की तबीयत खराब होने लगी। जिसको देखते हुए आनन-फानन में जब सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया तो वहां पर 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि बाकी लोगों का गंभीर हालात में हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ प्रशासनिक अमले ने शराब बेचने वाले के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही करते हुए उसकी खोजबीन में भी लग गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार पीड़ित परिवार से पूरे मामले की छानबीन करते हुए नजर आए लेकिन जहरीली शराब पिलाकर मौत बांटने वाला अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार है।
जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भी कठोर कार्यवाही करते हुए शासन प्रशासन से दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही करने की बात कही है। यही नहीं दोषियों के ऊपर गैंगस्टर के तहत भी कार्यवाही करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं और आला अधिकारियों को मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उनको हर प्रकार की मदद देने का भी आदेश दिया। साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके ऊपर कार्यवाही करने की बात भी कही है।
फिलहाल यह कोई उत्तर प्रदेश में पहला मामला नहीं है जब जहरीली शराब में किसी की जिंदगी को नील लिया हो। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ उन्नाव के साथ-साथ कई अन्य जिलों में भी जहरीली शराब पीने से कई जाने जा चुकी हैं। लेकिन उसके बावजूद लगातार इस तरह की घटना सामने आती रहती है। बावजूद इसके आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है। जिससे जहर पिलाने वाले लोगों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए उत्तर प्रदेश में नजर आ रहे हैं। जिसकी मियाद बुलंदशहर में देखने को मिली है।