-
पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था-पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा! ATS ने किया गिरफ्तार
-
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिये जासूसी करते पकड़ा गया पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा-ATS ने किया गिरफ्तार
यूपी एटीएस ( UP ATS) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सौरव शर्मा ने सेना की जासूसी करते हुए अहम जानकारी पाकिस्तान (Pakistan) को दी है। यही नहीं उसकी पत्नी के खाते में आईएसआई के एजेंट ने पैसे भी जमा करवाए थे। जिसको लेकर एटीएस (ATS) ने कार्यवाही करते हुए पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Whatsapp को देना होगा अपना पर्सनल डाटा नहीं तो नहीं चला पाएंगे आप व्हाट्सएप-यूजर्स नाराज
मिर्ज़ापुर-गलत आदतों के चलते किशोरी ने मां-बाप से मांगी मौत, मां बाप ने की हत्या-शव को फेका खेत मे
जिसके बाद दिनांक 08.01.2021 को अभियुक्त पूर्व सेना के जवान सौरभ शर्मा को पूछताछ के लिये ATS मुख्यालय बुलाया गया था। जहाँ उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान सौरभ ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके द्वारा सेना की गोपनीय सूचनाएं समय-समय पर व्हाट्सएप के माध्यम से पैसों के लालच में PIO महिला को भेजी थी। जिसके बदले में अभियुक्त को समय-समय पर विभिन्न माध्यमों एवं बैंक खातों में PIO द्वारा पैसे भिजवाए गए।
चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान, आ गया है बर्ड फ्लू, कोरोना से भी है खतरनाक
अभियुक्त सौरभ शर्मा को देश की अखंडता एवं संप्रभुता भंग करने और गोपनीय दस्तावेज अनधिकृत रूप से विदेशी एजेंसी को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में मु. अ. सं. 02/2021 अंतर्गत धारा-120बी, 123 आई.पी.सी., 13 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व धारा 3, 4, 5 4 9 शासकीय गोपनीयता अधिनियम, थाना-एटीएस, जनपद-लखनऊ पर पजीकृत किया गया।
अगर करते है आप अधिक फोन का इस्तेमाल तो होशियार-इन जानलेवा रोग के हो सकते शिकार
पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले अभियुक्त सौरभ शर्मा को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के कहने पर पैसा भेजने वाले अभियुक्त अनस गितली को पंचमहल, गोधरा, गुजरात से भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े:-9 घरेलू इलाज से ब्लड प्रेशर जड़ से खत्म-छूमंतर Blood Pressure
उल्लेखनीय है कि अनस गितली का बड़ा भाई इमरान गितैली को एनआईए, हैदराबाद द्वारा मु.अ.सं. RC- 05/2019/NIA/HYD अन्तर्गत धारा 120बी, 121ए भादवि व चारा 17, 18 विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1987 तथा धारा 3 शासकीय गोपनीयता अधिनियम में दिनाक 14.09.2020 को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था।