-
अमेठी में अभी संगिध परिस्थितियों में आधा दर्जन कौवों की हुई मौत ग्रामीणों में दहशत
-
कौवों की मौत से मचा हड़कंप मौके पर प्रशासनिक और स्वास्थ विभाग की पहुंची टीम
-
मृतकों का सैंपल लेकर भेजा गया जांच के लिए बर्ड फ्लू की आहट से डरे स्थानीय
उत्तर प्रदेश के अमेठी में करीब आधा दर्जन कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है। लोग बर्ड फ्लू के दस्तक होने की आशंका जताते रहे हैं। फिलहाल खबर सामनें आने के बाद प्रशासनिक और स्वाथ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ बर्ड फ्लू उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी अपने पांव पसार लिए हैं कानपुर चिड़ियाघर में मृत मिले मुर्गे और तोतो में फ्लू की बात कही गई है। जिसके बाद चिड़ियाघर को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया यही नहीं लखनऊ में भी कई को हुए मृत पाए गए हैं जिनको जांच के लिए भेजा गया है।
हरियाणा मुख्यमंत्री को महंगी पड़ी किसान महापंचायत-किसानों ने किया विरोध-पुलिस ने की लाठीचार्ज


कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू आतंक-लखनऊ जू में बर्ड फ्लू को लेकर जारी हुआ अलर्ट
सीएमओ ने बताया कि टीम को भेजा गया है, उसने सैंपल लिया और पक्षियों का निस्तारण कराया। सैंपल को जाँच के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही संग्रामपुर के डाक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि एरीये को सेनेटाज़ कराकर लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। स्थल जहां मृत पक्षी पाए गए वहां लोगों को आने जाने से रोका जाए। बरहाल केंद्र सरकार ने बर्ड फ्लू को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट घोषित कर दिया है तो वही एक तरफ उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिये जासूसी करते पकड़ा गया पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा-ATS ने किया गिरफ्तार
लेकिन वहीं दूसरी तरफ डब्ल्यूएचओ ने चिकन खाने वाले लोगों को भी इस बर्ड फ्लू बीमारी से बचने के लिए अच्छी तरह पकाकर खाने की बात कही है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस बार इस बर्ड फ्लू की चपेट में कव्वे,बतख, मुर्गे तोते और मोर जैसे पंछी सामने आए हैं जिसको लेकर सरकार काफी चिंतित दिख रही है।