-
पश्चिम विधान सभा मे महिलाओं के बीच कांग्रेस ने किया जनसंपर्क-कांग्रेसी नेता काशिफ खान रहे मौजूद
-
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर-कांग्रेसी नेता काशिफ खान ने किया जनसंपर्क
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने पांव जमाने में लगातार देखी जा रही है इसी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के पश्चिमी विधानसभा के अशरफाबाद वार्ड में कांग्रेस के सिटी चेयरमैन अनीस अख्तर के नेतृत्व में वाइस चेयरमैन मोहम्मद काशिफ खान शेर खान और नेशनल कोऑर्डिनेटर रफत फातमा और वाइस चेयरमैन श्रेया धीमान मैं लोगों तक कांग्रेस की नीतियों को और उसकी उपलब्धियों को बताया साथ ही साथ लोगों से जनसंपर्क किया।
लालू यादव की बिगड़ी सेहत-AIIMS मे किया गया रिफर-ट्वीटर पर उनकी रिहाई की छिड़ी जंग
ममता के मंच पर पहुंचते ही ‘जय श्री राम’ के लगे नारे, बोली यह सभी का है प्रोग्राम-पीएम रहे मौजूद
ममता के मंच पर पहुंचते ही ‘जय श्री राम’ के लगे नारे, बोली यह सभी का है प्रोग्राम-पीएम रहे मौजूद
यही नहीं कांग्रेस के नेता काशिफ खान ने आगे कहा कि अब वक्त है कि हम सब लोग जाति धर्म से निकलकर विकास की तरफ आए और देश की तरक्की के बारे में सोचें जो काम कांग्रेस में 70 सालों में किया उसको चंद सालों में मिटाने का सत्तारूढ़ सरकार ने कर दिया है। यही नहीं जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं ने कांग्रेस को मजबूत करने की भी बात कही और कहा कि आने वाले 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करेगी और एक बार फिर हिंदुस्तान को सोने की चिड़िया बनाएगी।