-
कासगंज बिकरु कांड-मुठभेड़ में ढेर हो गया सिपाही का हत्यारा मोती धीमर-देर रात हुई मुठभेड़
-
कासगंज-सिपाही का हत्यारा मोती धीमर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिराया मार-दरोगा की रिवाल्वर बरामद
कासगंज : विगत 9 फरवरी को हुए कासगंज के बिकरू कांड पार्ट 2 के मुख्य आरोपी , एक लाख के इनामी बदमाश मोती धीमर को आज पुलिस ने मुठभेड़ में गिराया है। आपको बता दें कि बीती 9 फरवरी को कासगंज पुलिस के दरोगा अशोक पाल अपने हमराह सिपाही देवेंद्र के साथ शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने निकले थे, जहां दुर्दांत अपराधी मोती धीमर के शराब के अड्डे पर छापेमारी के दौरान मोती ने पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मोती ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवा कर नंगा करके पीटा गया था।
शिवपाल-ओवैसी की हुई मुुुुलाकात, एक साथ लड़ सकते है यूपी के 2022 विधानसभा चुनाव

मेरठ: विवाह समारोह में थूक लगाकर नान बनाते वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
घटना के बाद STF की पांच टीमों समेत पुलिस और SOG की कुल 12 टीमें गठित की गईं थीं, खुद सीएम योगी और डीजीपी H. C. अवस्थी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे थे , घटना के 12 दिन बाद पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यही नही मृतक आरोपी के पास से दरोगा की लूटी हुई रिवाल्वर भी बरामद हुई है बताया जा रहा है मोती के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।
मऊ: दुबई से आया डाक , कागज पर लिखा तलाक़, तलाक ,तलाक़
कासगंज मे इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना की सुबह मुख्य आरोपी मोती धीमर के भाई एलकार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था तथा उसके मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी की माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, घटना के 8 दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मथुरा: दर्शन के लिए बालाजी जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 4 लोगों की मौत 3 घायल

लखनऊ: फर्जी पत्रकार बनकर प्रोफेसर के साथ किया हनी ट्रैप- महिला फरार दो गिरफ्तार
वहीं घटना में मोती के सहयोगी रहे दो अन्य आरोपी अब तक फरार हैं , पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर का कहना है कि फरार आरोपियों पर कानून का शिकंजा जल्द कस के गिरफ्तार कर लिया जाएगा।