-
हापुड़-घर में घुसकर युवती पर सिरफिरे ने किया एसिड अटैक-हालत गंभीर, युवक हुआ अरेस्ट
-
हापुड़: घर में काम कर रही युवती के ऊपर सिरफिरे ने किया एसिड अटैक-गंभीर हालात में हॉस्पिटल में एडमिट
हापुड़ में घर में के अंदर घुसकर युवती पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। जहाँ एक सिरफिरे ने घर में काम कर रही युवती पर दीवार से कूदकर एसिड अटैक कर दिया और फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने गंभीर हालत में युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया वही डॉक्टरों ने युवती की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। वही सुचना के बाद पहुंची पुलिस हर घटना की तरह इस घटना पर भी जाँच में जुट गयी।
बाबा रामदेव की झूठ की WHO ने खोली पोल, कोरोनिल को नही दी कोई मंजूरी
मुज़फ्फरनगर: कृषि कानून का किया विरोध-किसान ने टैक्टर चलाकर 9 बीघा गेंहू की फसल
मामले की सुचना मिलती है ग्रामीण युवती को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते है लेकिन डॉक्टर युवती को हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर देते है मामले की सुचना मिलते के बाद सिम्भावली पुलिस हर बार की तरह घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंच जाती है और मामले की जाँच करते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात करती है।