-
मदरसे में पढ़ने गई दो बच्चिया-एक बच्ची की हत्या, दूसरी खून से लथपथ मिली-दुष्कर्म की आशंका
-
मदरसे जाते गायब हुई दो बच्चियां, खेत मे मिला एक बच्ची का शव,दूसरी खून से लथपथ, उम्र 4 साल 7 साल
शाहजहापुर-उत्तर प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध में कोई कमी नही आ रही है लगातार महिलाओं और लड़कियों के प्रति हिंसक घटनायें घट रही है इसी कड़ी में थाना कांट मे भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। मदरसे में पढने को गईं दो बहनों सरसों के खेत में पडी मिलीं है। जहा एक बच्ची की मुँह कुचलकर हत्या कर दी गई और दूसरी बहन बेहोशी की हालत में खून से लत्पथ मिली है। दोनो बहनो की उम्र चार साल और आठ साल की बताई जा रही है। एक बच्ची का शव खेत से बरामद हुआ है, दूसरी बच्ची भी गंभीर हालत में खेत में ही मिली है।
मुजफ्फरनगर: भाजपा समर्थक और किसानों के बीच जमकर मारपीट, कई किसान घायल

स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता के बीच रहने का वादा किया पूरा- अमेठी में खरीदी जमीन
घटना शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के भानपुर गांव की है। यहां कल दोपहर बाद दो चचेरी बहने मदरसे में पढ़ने गई थीं। उसके बाद से वह वापस घर नही लौटीं। जब गांव वालों ने बच्चियों की तलाश की तो दोनो बहने सरसों खेत में पडी मिली। जिसमे एक बच्ची का शव मिला और दूसरी बहन बेहोशी की हालत में घायल पडी मिली। परिवार ने मदरसे से लेकर गांव और रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। बीती रात खेत में एक बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली।
हापुड़-घर में घुसकर युवती पर सिरफिरे ने किया एसिड अटैक-हालत गंभीर, युवक हुआ अरेस्ट
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद आलाधिकारियों को शव मिलने की सूचना दी। पुलिस ने दूसरी बहन की तलाश शुरू की तो कड़ी मशक्कत के बाद दूसरी बहन खून से लथपथ घायल अवस्था में पास ही गन्ने के खेत में पड़ी मिली। लेकिन उसकी सांसे चल रही थी। पुलिस ने आनन-फानन में घायल बच्ची को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा। एसपी एस आनन्द और डीएम इंद्र विक्रम सिंह समेत पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरिक्षण कर परिवार और आसपास के रहने वालों से पूछताछ की।
बाबा रामदेव की झूठ की WHO ने खोली पोल, कोरोनिल को नही दी कोई मंजूरी

रामपुर-परिवार के सात लोगो की हत्या करने वाली शबनम से मिला बेटा, पढ़े दस्ता शबनम की
वही लोगो की माने तो एक बच्ची की हत्या और दूसरी बच्ची गंभीर हालत में मिलने पर इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना तो नहीं हुई है। और इसी राज को छुपाने के लिए हत्यारों ने बच्ची को मौत के घाट उतार उतार दिया। जबकि दूसरी बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है। फिलहाल अपनी बच्चियों को लेकर गांव के लोग बेहद दहशत में है। फिलहाल जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाती है तब तक दुष्कर्म की बात साबित होने मुश्किल है।