-
पश्चिम बंगाल , असम, तमिलनाडु ,पुडुचेरी ,केरल में चुनावों की घोषणा-इलेक्शन कमिशन
-
इलेक्शन कमिशन ने की चुनाव की घोषणा-पश्चिम बंगाल , असम, तमिलनाडु ,पुडुचेरी ,केरल
दिल्ली- इलेक्शन कमिशन ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है यही नहीं इन 5 राज्यो में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। साथ ही इस बार कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने विधानसभा चुनाव में एहतियात बरतने की बात भी कही है साथ ही इस बार 1 घंटे ज्यादा तक वोटिंग का समय बढ़ाया गया है। जिन राज्यो पश्चिम बंगाल , असम, तमिलनाडु , पुडुचेरी ,केरल में चुनावों की घोषणा की गई है। उन सभी राज्यो में इलेक्शन कमीशन ने 2 मई को चुनाव के नतीजों की घोषणा भी कर दी जायेगी।
गाजीपुर: सिपाही और उसकी प्रेमिका के हत्याकांड का खुलासा-प्रेमिका के परिवार ने की थी हत्या

शाहजहांपुर-पति रोज़ करता था सेक्स इसलिए पी लिया सेनीटाइज़र-पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट
वहीं इलेक्शन कमीशन द्वारा असम के विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए बताया गया है कि असम में 126 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव को कराया जाएगा। जिसका पहला चरण 27 मार्च को शुरू होगा और 47 सीटो पर चुनाव होंगे, दूसरा 1 अप्रैल को 39 सीटो पर होगा और आखरी चरण 6 अप्रैल को 40 सीटो पर किया जायेगा। इस सभी सीटों के चुनाव के नतीजे भी 2 मई को आयेगा।
नेपाल से भारत हो रही पेट्रोल और डीजल की तस्करी, दोनों देश की फोर्स रोकने में नाकाम
वही तीसरे राज्य यानी कि तमिलनाडु में इलेक्शन कमिशन में एक चरण मे चुनाव करवाने का फैसला लिया है। जहां पर बताया गया है कि 234 सीटों के लिए 6 अप्रैल को चुनाव करवाया जायेगा जिसका 2 मई को फ़ैसला आएगा।
“मैं विकास दुबे कानपुर वाला” नाम का गाना सोशल मीडिया पर वायरल-पुलिस ने दर्ज की F.I.R

मदरसे में पढ़ने गई दो बच्चिया-एक बच्ची की हत्या, दूसरी खून से लथपथ मिली-दुष्कर्म की आशंका
वही आखिरी राज्य यानी कि पांचवा राज्य केरल में चुनाव की घोषणा इलेक्शन कमीशन द्वारा कर दी गई है। जहां पर बताया गया है कि 140 सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी। इस राज का भी फैसला 2 मई को आएगा। इन सभी घोषणाओं के साथ इलेक्शन कमीशन ने साफ तौर पर कह दिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 की सभी गाइडलाइंसओं का पालन करने की भी चुनाव अधिकारियों को हिदायत दी गई है। साथ ही सभी राज्यों में आचार संहिता को भी तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।