-
लखनऊ: बुजुर्गो और महिलाओ से ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार-क्राइम ब्रांच बताकर करते थे ठगी
-
लखनऊ: क्राइम ब्रांच बताकर करते थे ठगी-बुजुर्गो और महिलाओ से करते थे ठगी-चार ठग गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस की नाक में दम मचा चुके शातिर अपराधियो को आखिरकार ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो शहर में टप्पे बाजी की बड़ी घटनाओं को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार हुए ठगों के पास से ठगी की गई नगदी के साथ तमाम बेशकीमती जेवरात के साथ दो पल्सर बाइक भी बरामद हुई है। लखनऊ पुलिस का दावा है कि शहर के अंदर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर टप्पेबाज़ों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो खुद को क्राइम ब्रांच तो कभी कुछ बताकर लोगो को ठगने का काम करते थे।
फिरोजाबाद: अपहरण किये गए युवक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद-दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इलेक्शन कमिशन ने की चुनाव की घोषणा-पश्चिम बंगाल , असम, तमिलनाडु , पुडुचेरी, केरल
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये सभी अपराधी आपराधिक वारदात को लखनऊ शहर में ही अंजाम देते थे। लेकिन अपने रहने के लिए ठिकाना बाराबंकी में बना कर रखा हुआ था। ये इतने शातिर थे कि ये जानते थे लखनऊ में चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे है पकड़े न जाये इसलिए शहर से दूर जिले बाराबंकी में रह रहे थे। हालांकि ये सभी शातिर ठग बिहार के निवासी है और समेली गाव के रहने वाले है।
शाहजहांपुर-पति रोज़ करता था सेक्स इसलिए पी लिया सेनीटाइज़र-पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट
पुलिस ने मीडिया से बताया है कि इन ठगों द्वारा ठगे गए आभूषण को यह गिरोह बिहार और नेपाल मे ले जाकर बेचते थे । शहर मे ठगी की वारदात बढ़ जाने के चलते जब पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद ली जिसके जरिये इनकी पहचान की और चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ और पीड़ितों से जब इनकी पहचान कराई गई तो इन ठगों का खुलासा हुआ। पुलिस ने इनके पास से नगद रुपये के साथ ठगी गई ज्वेलरी और दो पल्सर बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए इन्हे सलाखों के पीछे भेज दिया।