-
यूपी:मुन्ना बजरंगी वा मुख्तार अंसारी के दो शार्प शूटरों को एसटीफ ने गिराया मार-जेलर की की थी हत्या
-
यूपी: जेलर की हत्या करने वाले दो शार्प शूटर को एसटीएफ ने गिराया मार-मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के थे साथी
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के अरैल मे एसटीएफ ने मुन्ना बजरंगी वा मुख्तार अंसारी के इशारे पर बनारस के डिप्टी जेलर की हत्या करने वाले दो कुख्यात शार्प शूटर को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मारे गए अपराधियों में की पहचान माफिया मुन्ना बजरंगी एवं दिलीप मिश्रा गैंग के कुख्यात शार्प शूटर एवं पचास हजार रूपया का ईनामिया अपराधी वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू व शार्प शूटर एच.एस. अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिन्टु उर्फ डाक्टर के रूप में हुई है मारे गए अपराधियों के ऊपर दर्जनों मुकदमे भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी दर्ज है।
कौशांबी: महिला को बचाने में जीआरपी सिपाही की मौत, कोविड-19 स्पेशल ट्रेन से महिला घायल

यूपी:आरक्षण ने बदले समीकरण-25 वर्षों बाद मुलायम परिवार से खाली हुई सैफ़ई ब्लॉक प्रमुख सीट
सोशल मीडिया पर वायरल दिनांक 17.06.2020 का वायरल लेटर जो ज्ञानपुर भदोही से वर्तमान विधायक विजय मिश्रा द्वारा अपने लेटर पैड पर माननीय गृहमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को सम्बोधित करते हुये वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बता चुके है। दिनांक 28 मई 2020 को माफिया दिलीप मिश्रा के काॅलेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग का शार्प शूटर एवं एक लाख का ईनामिया अपराधी नीरज सिंह ने पूॅछ ताछ पर बताया था कि माफिया दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पाण्डेय के साथ मिलकर सुजीत सिंह, नैनी जो आरएसएस से सम्बन्ध रखते है एवं नन्हे खाॅ के दमाद समील अहमद पुत्र मंजूर अहमद नि0 घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयाराज जो सपा के नेता भी है, की हत्या करने हेतु तीन बार रैकी किया जा चुुका था लेकिन नीरज सिंह के पकड़ जाने के कारण हत्या रूक गयी थी।
लखनऊ:बीजेपी सांसद के बेटे को मारी गोली-निर्दोष को फसाने के लिये खुद रची साजिश-साला गिरफ्तार

लेकिन एसटीएफ के द्वारा दिनांक 11.02.2021 को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के पकड जाने के कारण यह घटना रूक गयी। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी किया थां। नहीं इसके आगे एसटीएफ के आला अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों शार्प शूटर आज भी जनपद प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त/राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे। लेकिन उससे पहले दोनों एसटीएफ की गोली का शिकार बन गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।